चीन की सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा AI रोबोट, बखूबी तरह से संभाली सारी व्यवस्था
टेक्नोलॉजी के मामले में चीन का कोई मुकाबला नहीं है. ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कों पर इंसान की जगह AI ट्रैफिक पुलिस रोबोट सारी व्यवस्था संभालता हुआ नजर आया. रोबोट जिस तरह से सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था, उसे देखकर लोग हैरान रह गए.
🚨🇨🇳BREAKING: The Chinese city of Hangzhou just deployed an AI Traffic Cop Robot to manage intersections. pic.twitter.com/T4JUqv7GSg
— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) December 2, 2025
