IND-NZ टी-20, छात्रों के लिए आज से टिकट बिक्री, रायपुर इंडोर स्टेडियम में ₹800 में मिलेगी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए आज (16 जनवरी) सुबह 10 बजे स्टूडेंट काउंटर ओपन है। स्टूडेंट इंडोर स्टेडियम जाकर टिकट ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के अनुसार, एक वैध छात्र पहचान पत्र पर केवल एक ही टिकट जारी की जाएगी। यह व्यवस्था छात्रों को प्राथमिकता देने और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। वहीं, अन्य श्रेणियों की टिकटों की बिक्री बुधवार शाम 7 बजे से शुरू हुई थी। इसमें 2000 रुपये वाली टिकटें महज छह मिनट के भीतर बिक गईं, जबकि 2500, 3000 और 3500 रुपये की टिकटें गुरुवार सुबह तक उपलब्ध रहीं।
इस बार आयोजकों ने टिकट बिक्री को एक ही चरण में पूरा करने का निर्णय लिया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई अतिरिक्त टिकट विंडो नहीं खोली जाएगी। ऑनलाइन टिकट Ticketgenie की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं, जहां एक यूजर अधिकतम चार टिकट ही बुक कर सकता है। मैच के दिन दर्शकों की एंट्री को लेकर भी सख्त नियम लागू किए गए हैं। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 4 बजे से मिलेगा। CSCS ने साफ किया है कि पहली पारी समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, बिना फिजिकल टिकट के एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 18 जनवरी और मैच के दिन टिकट रिडीम कराने की सुविधा भी नहीं होगी।
दर्शकों की सुविधा और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस बार स्टेडियम के भीतर खाने-पीने की वस्तुओं की दरें पहले ही तय कर दी गई हैं। समोसा 50 रुपये, सैंडविच 60 रुपये, बर्गर 80 रुपये, पॉपकॉर्न 60 से 100 रुपये और पिज्जा 250 रुपये में उपलब्ध होगा। सभी फूड स्टॉल पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पिछले मैच में हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए स्टेडियम के 13 प्रवेश द्वारों पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है। करीब 350 निजी बाउंसर्स, पुलिस बल और CSCS के 45 अधिकारी संयुक्त रूप से सुरक्षा संभालेंगे। बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई दर्शक मैदान में प्रवेश न कर सके।
CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि इस बार BCCI के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। संघ ने दर्शकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें और किसी भी अफवाह से बचें। भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आयोजक इसे सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।
