बीएमसी में पहली बार BJP गठबंधन को ‘पूर्ण बहुमत’, नहीं चला ठाकरे भाइयों का ‘मराठी कार्ड’

मुंबई की जनता ने साफ कर दिया कि BMC का किंग कौन होने जा रहा है. मुंबईकर ने फडणवीस-शिंदे की जोड़ी पर भरोसा जताया है. पहली बार मुंबई का किंग बीजेपी से होगा. अब केंद्र-राज्य और BMC में बीजेपी गठबंधन का परचम लहराएगा. मुंबई की जनता ने ठाकरे परिवार को बड़ा झटका दिया. 25 साल का वर्चस्व ख़त्म हो गया. 20 साल बाद उद्धव-राज का साथ आना भी काम नहीं आया. कांग्रेस अलग होकर लड़ी लेकिन किस्मत नहीं बदली. मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी का डंका बजा है और सभी बड़े शहरों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. सुबह 10 बजे से मुंबई समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनावों की मतगणना जारी है लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर टिकी हैं. 227 वार्डों के लिए गुरुवार को 52.94% वोटिंग हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *