क्वालिफायर-1, PBKS vs RCB: दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार भिड़ेंगी

IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज जो टीम जीतेगी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली को एक और मौका मिलेगा, वो क्वालिफायर-2 खेलेगी। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दो मुकाबले खेले गए तो दोनों ने एक-एक जीते।
मैच डिटेल्स
क्वालिफायर-1 PBKS vs RCB
स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM
RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें PBKS को 18 और RCB को 17 मैचों में जीत मिली है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी।