रायपुर नगर निगम जोन कार्यालय में तोड़फोड़, सरकारी गाड़ियां तोड़ी, अतिक्रमण हटाने पर महिला-बच्चों ने किया बवाल

छत्तीसगढ़ : रायपुर के जोन-8 में हुई तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की घटना के विरोध में निगम कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। सुरक्षा की मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान निगम जोन-8 में बवाल हुआ था। बताया जा रहा है कि निगम की कार्रवाई से नाराज मां, बेटे और बेटी ने नगर निगम जोन 8 कार्यालय में जाकर जमकर तोडफोड़ की है। नगर निगम की टीम सड़क किनारे अवैध गुमठियों पर कार्रवाई करने गई थी।
इतना ही नहीं जब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो इन्होंने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की। महिला पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी ठाकुर बेटे शिवम और बेटी शिवानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।