पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. पूरे प्रदेश में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ आज अपना 53वां जन्मदिन अयोध्या में मनाएंगे. वह वहां रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर अपना जन्मदिन मनाएंगे. वहीं उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में यूपी के विकास के लिए अथक काम किया है, जिससे राज्य के लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं.

वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने भी योगी को शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश भाजपा के तमाम नेताओं, विधायकों व मंत्रियों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों व सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर, पूजा-पाठ और सेवा कार्यक्रमों के जरिए मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा है. कई स्थानों पर गरीबों को भोजन वितरित किया गया और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ का आज 53वां जन्मदिवस है. उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 5जून 1972 को हुआ था. वह न केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि एक लोकप्रिय संत-राजनेता के रूप में भी पहचान रखते हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आम जनता से लेकर संत समाज तक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *