बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्ति ने पोता कीचड़, मचा हडक़ंप

छत्तीसगढ़ : रायगढ़ में रविवार रात एक शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई है, जहां किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मिट्टी से पोत दिया। यह घटना रायगढ़ के कलेक्ट्रेट कार्यालय रोड स्थित अंबेडकर चौक की है। सोमवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा की हालत देखी, तो इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई। सुबह करीब 10 बजे जब लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर मिट्टी लगी देखी, तो तुरंत इस मामले की सूचना भीम आर्मी और सर्व समाज के अन्य संगठनों को दी गई। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोग जमीन पर बैठकर दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी लोग एक स्वर में कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “रायगढ़ शांतिप्रिय जिला है और इस तरह की घटना से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा, “बाबा साहेब का अपमान पूरे समाज का अपमान है। हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए हर चौक-चौराहे पर CCTV कैमरे लगाए जाएं।” नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम महेश शर्मा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जल्द ही पूरे क्षेत्र में निगरानी के लिए और अधिक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
मौके पर जुटी भीड़ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रही थी, लेकिन लोगों की नाराजगी स्पष्ट नजर आई। कई संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलेभर में उग्र आंदोलन होगा। यह घटना ना केवल बाबा साहेब की प्रतिमा का अपमान है, बल्कि समाज की एकता और गरिमा पर भी हमला है। अब सबकी नजरें पुलिस और प्रशासन पर टिकी हैं कि वे दोषियों को कितनी जल्दी पकड़कर न्याय दिलाते हैं।