भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, जल सलामी से हुआ स्वागत

दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज एमएससी इरिना भारत के विणिंगम बंदरगाह पर पहुंचा. यह जहाज 24,346 टीईयू की क्षमता और 399.9 मीटर लंबाई के साथ दक्षिण एशियाई तट पर पहली बार आया है. पारंपरिक जल सलामी के साथ इसका स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस गहरे पानी वाले बंदरगाह के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. एमएससी इरिना का आगमन भारत को वैश्विक ट्रांसशिपमेंट और लॉजिस्टिक्स में नई ऊंचाई पर पहुंचाने की दिशा में अहम कदम है. एमएससी इरिना ने सोमवार सुबह सुबह 8 बजे विणिंगम पोर्ट पर दस्तक दी. इसके स्वागत में पारंपरिक जल सलामी दी गई, जो भारत के समुद्री आतिथ्य की संस्कृति का प्रतीक है.
इस जहाज का आगमन विणिंगम गहरे पानी वाले बंदरगाह के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह वही बंदरगाह है, जिसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मई 2025 को किया था. इस विशाल जहाज को हैंडल करना बंदरगाह की उच्च क्षमता और आधुनिक सुविधाओं को दर्शाता है. अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अदाणी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर कहा, “दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज एमएससी इरिना का विणिंगम बंदरगाह पर स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है. इसका दक्षिण एशिया में आगमन न सिर्फ विणिंगम के लिए, बल्कि भारत की ट्रांसशिपमेंट हैब के रूप में उभरती भूमिका का भी संकेत है.”

एमएससी इरिना के आगमन से यह स्पष्ट होता है कि भारत वैश्विक समुद्री व्यापार के नक्शे पर एक प्रमुख स्थान लेता जा रहा है. इस तरह के विशाल कंटेनर जहाजों को संभालने की क्षमता भारत को ट्रांसशिपमेंट और कंटेनर लॉजिस्टिक्स में एक मजबूत विकल्प बनाती है एमएससी इरिना का आगमन सिर्फ एक जहाज के आने की घटना नहीं, बल्कि भारत की समुद्री क्षमताओं, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और वैश्विक व्यापार में भूमिका की पुष्टि है. विणिंगम बंदरगाह अब केवल एक नया पोर्ट नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का गेटवे बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *