केंद्र के खिलाफ CM ममता तीखा हमला.. कहा – पहलगाम आतंकी हमला केंद्र की लापरवाही का नतीजा

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पहलगाम आतकी हमला और इसके बाद पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. पश्चिम बंगाल विधानसभा में बनर्जी ने इसे सुरक्षा में भारी चूक करार देते हुए कहा कि अबतक इस हमले से जुड़े आतंकी पकड़े नहीं गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेने का यह अच्छा मौका था, जिसे केंद्र सरकार ने गंवा दिया. ममता ने कहा कि मैं विदेश मंत्री की काफी इज्जत करती हूं लेकिन मैं यह भी कहूंगी कि उनकी बातों में कई तरह की कमी पाई गई. सीएम ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले देश में पुलवामा जैसे हमले नहीं होने चाहिए.
ममता ने 2019 के पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कोई भी आतंकी पकड़ा नहीं गया है, जो खुफिया तंत्र की विफलता को दर्शाता है. ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने खुफिया जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार ने सुरक्षा बलों को पर्याप्त समर्थन क्यों नहीं दिया.
ममता का यह बयान केंद्र और राज्य के बीच चल रही तनातनी को और उजागर करता है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी विफलताएं देश की एकता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ममता ने यह भी संकेत दिया कि वह भारत की विदेश नीति का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र सरकार को और सक्रियता दिखानी चाहिए थी. उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा हमला है. ममता राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र को घेरने की कोशिश करती नजर आई.