भिलाई में तंत्र-मंत्र के नाम पर 37 लाख की ठगी, YouTube देखकर बना ‘पंडित’, महिला से की धोखाधड़ी

छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने YouTube से तंत्र-मंत्र सीखकर खुद को पंडित घोषित किया और महिला की कुंडली में दोष बताकर करीब 37 लाख रुपए की ठगी कर डाली। यही नहीं, आरोपी ने महिला के फ्लैट को अपने नाम कराने के लिए तंत्र से जान लेने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि पल्लवी जायसवाल नामक महिला काफी समय से स्वास्थ्य और रोज़गार की समस्याओं से परेशान थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात नेहरू नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी परिचय मिश्रा से हुई। मिश्रा ने महिला की कुंडली देखकर ‘ग्रह दोष’ बताया और फिर अपने ‘गुरु’ पंडित कुलदीप महाराज से मिलवाया। जांच में सामने आया कि हरियाणा के रोहतक निवासी कुलदीप उर्फ कालू कोई असली तांत्रिक नहीं, बल्कि YouTube देखकर बना फर्जी पंडित है। उसने महिला को डराते हुए पूजा-पाठ और दक्षिणा के नाम पर 18 जनवरी 2023 से 8 अप्रैल 2025 तक कई बार पैसे लिए। कुल राशि ₹36,66,000 तक पहुंच गई। कुलदीप ने इसके बाद महिला से उसका फ्लैट अपने नाम कराने को कहा, मना करने पर “तंत्र विद्या से जान ले लेंगे” जैसी धमनियां देने लगा। डर के कारण महिला ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ASP के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक कार, मोबाइल, तांत्रिक सामग्री, प्रचार के बैनर-पोस्टर और जड़ी-बूटियाँ बरामद की हैं। आरोपी अब न्यायिक हिरासत में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *