CG NEWS : शहीद ASP आकाश केस…SIA करेगी इन्वेस्टिगेशन, नक्सली हमले की गहराई से होगी पड़ताल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव की शहादत हो गई। अब केस की जांच की जिम्मेदारी स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) को सौंपी गई है। गृह विभाग ने जांच को लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, इस संवेदनशील मामले की तह तक पहुंचने और दोषियों को पकड़ने की जिम्मेदारी अब SIA के कंधों पर है। इस दर्दनाक घटना में ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रायपुर में उनका इलाज जारी है।
जांच में सामने आया है कि नक्सलियों ने 8 जून की रात डोंड्रा गांव की एक खदान में जेसीबी और अन्य मशीनों को आग के हवाले किया था। इसके बाद वहीं पास में जमीन के दो फीट नीचे प्रेशर IED बिछाया गया था। 9 जून की सुबह जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और वापस लौट रही थी, तब यह विस्फोट हुआ। डीजीपी अरुण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग के निर्देश पर एसपी नीरज चंद्राकर इस केस की अगुवाई करेंगे। उनके साथ एक ASP, TI, और SI समेत कुल 6 अफसरों की टीम बनाई गई है। टीम जल्द ही सुकमा पहुंचकर घटनास्थल से सबूत जुटाएगी और IED लगाने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी की कोशिश करेगी।
SIA को जांच के लिए नेशनल ऑटोमैटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिटी सिस्टम (NAFIS) का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे अपराधियों की पहचान और ट्रैकिंग में मदद मिलेगी। यह सिस्टम NCRB द्वारा संचालित है और इसमें देशभर के अपराधियों के फिंगरप्रिंट रिकॉर्ड अपलोड हैं। छत्तीसगढ़ में SIA का गठन वर्ष 2023 में हुआ था। यह एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तर्ज पर काम करती है और राज्य में नक्सलवाद, धर्मांतरण और गौ तस्करी जैसे मामलों की विशेष जांच करती है। SIA पूरी तरह स्वतंत्र है और बिना स्थानीय थाना प्रभारी या SP को सूचित किए किसी भी जिले में कार्रवाई कर सकती है।
एसएसपी ने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न केवल एक बहादुर अफसर को श्रद्धांजलि है, बल्कि नक्सलियों को स्पष्ट संदेश भी है कि राज्य सरकार और पुलिस बल उनके खिलाफ हर स्तर पर तैयार है। यह मामला न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए संवेदनशील है, और ASP की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।