CG NEWS : 447 सरकारी स्कूलों को मिले शिक्षक… अब लगेगी क्लास और होगी बच्चों की पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत राज्य के 447 शिक्षकविहीन स्कूलों में अब शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक सफल प्रयास बताया है। 16 जून से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र में अब कोई भी प्राथमिक, माध्यमिक या हाई स्कूल शिक्षक से वंचित नहीं रहेगा। इस प्रक्रिया के तहत 357 प्राथमिक, 30 माध्यमिक और 60 हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। 5672 प्राथमिक स्कूलों में से 4465 में अब दो या दो से अधिक शिक्षक हैं, वहीं सिर्फ 1207 स्कूलों में एक-एक शिक्षक शेष हैं। 211 पूर्व माध्यमिक स्कूलों में से 204 में भी शिक्षकों की संख्या बढ़ा दी गई है। गांवों में शिक्षक आने की खबर से बच्चों और अभिभावकों में खुशी की लहर है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य के कई स्कूल शिक्षक विहीन स्थिति में थे विशेष रूप से सुदूर अंचलों के। इसलिए हमनें युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से लागू किया है। शत-प्रतिशत शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना इस प्रक्रिया की सफलता का प्रमाण है। यह हमारे बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में किया गया सफल प्रयास है। राज्य में 5672 प्राथमिक स्कूल एकल शिक्षकीय थे, इनमें से युक्तियुक्तकरण के बाद 4465 स्कूलों में दो अथवा दो से अधिक शिक्षकों की तैनाती पूरी कर ली गई है। मात्र 1207 प्राथमिक शालाएं एकल शिक्षकीय रह गई हैं। इसी तरह 211 एकल शिक्षकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं में से 204 शालाओं दो अथवा दो अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है, अब मात्र 7 माध्यमिक शालाएं ही एकल शिक्षकीय रह गई हैं। 49 एकल शिक्षकीय हाई स्कूलों में से 48 हाई स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की पदस्थापना पूरी कर ली गई है। आज की स्थिति में मात्र एक हाई स्कूल एकल शिक्षकीय बचा है।