ट्रम्प ने मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था, ओडिशा में मोदी बोले- मैंने कहा महाप्रभु की धरती पर जाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को भुवनेश्वर में कहा, ‘मुझे भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि आना था, इसलिए मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वॉशिंगटन आने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।’ उन्होंने बताया, ‘दो दिन पहले कनाडा में G7 समिट के लिए गया था। तभी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने मुझे फोन किया और कहा कि आप कनाडा तो आए ही हैं, तो वॉशिंगटन होकर जाइए। साथ में खाना खाएंगे, बातें करेंगे, लेकिन मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति से कहा कि निमंत्रण के लिए धन्यवाद। उन्होंने बताया, ‘मैंने उनके (ट्रम्प) निमंत्रण को नम्रतापूर्वक मना किया। आप लोगों का प्रेम और महाप्रभु की भक्ति मुझे इस धरती पर खींचकर ले आई है।’ पीएम ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए विजन डॉक्यूमेंट्स जारी किया। इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट से जनता मैदान तक रोड शो किया।

कनाडा में G7 समिट 17 और 18 जून को हुआ था। ट्रम्प और मोदी की मुलाकात प्रस्तावित थी। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प बैठक के दौरान ही चले गए, क्योंकि इस्राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक बयान में बताया, ‘मोदी ने मंगलवार को ट्रम्प का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था, जब वह कनाडा से लौट रहे थे। मिस्री के अनुसार, मोदी ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते। साथ ही उन्होंने ट्रम्प को भारत आने और इस साल के आखिर में संभावित क्वाड समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *