शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन लॉन्च, 6 बार रुकावटों के बाद अंतरिक्ष में भरी उड़ान, भारत सरकार ने 548 करोड़ रुपये खर्च…

शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन लॉन्च हो गया है. फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से मिशन की लॉन्चिंग हुई. 6 बार रुकावटों के बाद आखिर शुभांशु ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. इस मिशन में भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी शामिल है. हालांकि इससे पहले इस मिशन की लॉन्चिंग कई बार टाली जा चुकी है 29 मई के बाद 8, 10,11,19 और 22 जून को मिशन टल चुका है. लंबे समय बाद कोई भारतीय ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. इससे पहले राकेश शर्मा भारतीय अंतरिक्ष यात्री के तौर पर नाम कमा चुके है. इस स्पेस मिशन पर भारत सरकार ने 548 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें शुभांशु शुक्ला और उनके बैकअप के तौर पर ट्रेनिंग लेने वाले ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर की ट्रेनिंग शामिल है.