प्रयागराज से नाबालिग दलित लड़की को ले गए केरल, धर्मांतरण कर बनाना चाहते थे आतंकी, महिला और उसका साथी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की नाबालिग दलित लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर, उसे आतंकी बनाने की सनसनीखेज साजिश का खुलासा है पहले तो पीड़ित लड़की का प्रयागराज से अपहरण किया गया, फिर से केरल के त्रिशूर इलाके ले जाया गया. वहां पर उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसे आतंक की फैक्ट्री में झोंकने का काम किया गया. धर्म परिवर्तन के बाद नाबालिग को ‘जिहादी आतंकी’ के रूप में तैयार किया जाना था. गनीमत रही कि वह बच निकली. बताया जा रहा है कि 28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने प्रयागराज के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि गांव की रहने वाली दरकशा बानो नाम की महिला पैसों का लालच देकर लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए केरल ले गई थी. दरकशा का साथ मोहम्मद कैफ नाम के युवक ने दिया. कैफ ही नाबालिग को दरकशा के साथ लेकर प्रयागराज जंक्शन छोड़ने गया था. पुलिस के मुताबिक, केरल पहुंचने पर नाबालिग पीड़िता पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे जिहाद के लिए भी उकसाया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर केरल जंक्शन पर पहुंची, जहां सीडब्ल्यूसी की मदद से उसको वापस केरल से प्रयागराज के फूलपुर लाया गया. फिलहाल, इस पूरे मामले में आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दरकशा पूर्व में भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है.

डीसीपी गंगा नगर, कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार, कहकशा की गतिविधियों को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. तीन टीमें जांच के लिए लगाई गईं हैं. जिन और लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रयागराज पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग लड़की के बयान पर अब केरल में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. आरोपी दरकशा बानो ने पीड़ित नाबालिग को केरल ले जाते वक्त उसका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी. दरकशा ने पीड़िता से कहा था कि उसने और भी बहुत सी लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया है. कई लड़कियां धर्म परिवर्तन करवा कर विदेश भी भेजी गई हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *