बड़ी खबर : जगदलपुर-रायपुर राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुई बस, 3 की मौत और 6 लोग घायल

छत्तीसगढ़ : रायपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आज मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस और हाइवा के बीच टक्कर हो गई। बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है, जब जगदलपुर से रायपुर आ रही बस की डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा केन्द्री गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़: जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई बस, हादसे में 3 की यात्रियों की मौत#Raipur #CGNews #Chhattisgarh #Roadaccident #TheSootr pic.twitter.com/fuPXjUkcLp
— TheSootr (@TheSootr) July 1, 2025
घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य किया।