उत्तराखंड: टिहरी से नरेंद्रनगर आ रहा ट्रक रास्ते में पलटा, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तराखंड में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। टिहरी से नरेंद्रनगर आते समय रास्ते में बीच सड़ एक ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर बचाव अभियान शुरू किया। लोगों के साथ मिलकर ट्रक के नीचे से घायलों को निकाला जा रहा है। ट्रक को सीधा करने के लिए क्रेन भी मंगवाई गई है।