CG NEWS : आफत की बारिश… बाढ़ में डूबने से मां-बेटे समेत 3 की मौत

छत्तीसगढ़ : मूसलधार बारिश के बीच दो अलग-अलग घटना में पहाड़ी कोरवा महिला और उसके दो साल के बेटे सहित तीन लोगों की बाढ़ में बहने से मौत हो गई है। घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड की है। क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। 24 घंटे के दौरान शंकरगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ग्राम पंचायत जमडी के आश्रित ग्राम बरपतरा की 20 वर्षीय रजनी पति बिसुन कोरवा सोमवार को अपने मायके ग्राम रकइया गई थी।
इस दौरान इलाके में भारी बारिश हो रही थी। शाम को लौटते समय बरपतरा और रकइया गांव के बीच बढ़नी झरिया नाला उफान पर था। रजनी अपने दो साल के बेटे को गोद में लेकर उसे पार कर रही थी। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में आने से वह बह गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव देखे। जारगिम निवासी मुन्नी शंकर गेउर नदी में मछली मारने गया था। बारिश से नदी में पानी का बहाव तेज था। मछली मारने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के महावीरगंज गांव में मंगलवार सुबह मुनादी कर वापस घर लौट रहा गांव का कोटवार धारी सोनवानी सिंदूर नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गया। महावीरगंज-जरहाडीह के पास जहां घटना हुई वहां सिंदूर एवं बांकी नदी का संगम है। इलाके में भारी बारिश के कारण यहां पानी का प्रवाह तेज था।