रायगढ़ में तेज बारिश, घरों में घुसा पानी, तालाब बनी सड़कें, 33 जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है जिससे कई सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं शहर के दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर और कुछ मोहल्लों के घरों में भी पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने आज भी सूरजपुर, MCB (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी,भरतपुर), कोरिया और GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) इन चार जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य 29 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक हैवी रेनफॉल हो सकती है। वहीं बस्तर में लगातार बारिश से कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक पर गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया है। किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड ये दो ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। फिलहाल मार्ग को बहाल करने की कोशिश जारी है।
जुलाई महीने की शुरुआत से ही मानसून ने रफ्तार पकड़ी हुई है। बुधवार को करीब 18 जिलों में 117 जगहों पर बारिश हुई है। पूरे प्रदेश में औसत बारिश 40.6MM रिकॉर्ड की गई। सरगुजा और बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। जिससे यहां नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले में सेंदुर नदी पार करने के दौरान कोटवार बह गया।