मुंबई पुलिस हाईकोर्ट से बोली- दिशा सालियान ने सुसाइड किया, हत्या-यौन उत्पीड़न का सबूत नहीं

मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी। उनकी मौत में कोई साजिश नहीं मिली है। हाईकोर्ट में दाखिल पुलिस के इस एफिडेविट की बात आज गुरुवार को सामने आई। इसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य महायुति नेताओं को इस मामले में आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जबरन आदित्य पर आरोप लगाए। दिशा के पिता सतीश सालियन ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
5 साल पहले हुई थी दिशा की मौत 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था। लेकिन अब याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी। इस साल बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
मामले की पहली जांच करने वाले मलवणी पुलिस थाने ने अपने हलफनामे में कहा, ‘दिशा सालियन ने आत्महत्या की थी। दिशा पारिवारिक विवाद और व्यापार में परेशानियों के कारण भारी मानसिक तनाव में थीं। घटना के समय वह नशे में थीं और उनके मंगेतर, जो उस वक्त उनके साथ थे, ने भी किसी साजिश या संदेह से इनकार किया।’
‘परिस्थितियों और गवाहों के बयानों को देखते हुए, यह कहा जाता है कि मृतका दिशा सालियन ने अपनी इच्छा से फ्लैट की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी संदेहजनक बात का उल्लेख नहीं है।’
‘दिशा के पिता सतीश सालियन की याचिका में उठाए गए आरोप निराधार हैं। क्लोजर रिपोर्ट वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर आधारित है। यह रिपोर्ट निर्णायक है और मृतका पर किसी भी तरह के यौन अथवा शारीरिक हमले के कोई निशान नहीं पाए गए।’