PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला, अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया।
मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के राजकीय दौरे पर हैं। वे मंगलवार को राजधानी ब्राजीलिया में अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) पहुंचे। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिलना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर (1.70 लाख करोड़ रुपए) तक ले जाने का टारगेट रखा है।
पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा- फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, तो क्रिकेट भारतीयों का जुनून। चाहे गेंद बाउंड्री पार जाए या गोलपोस्ट में, 20 अरब डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है।” उन्होंने एनर्जी सेक्टर में बढ़ते सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने COP 30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई दी। उन्होंने डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सहयोग को आपसी विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि दोनों देश अपनी डिफेंस सेक्टर को एकजुट करने की कोशिश जारी रखेंगे।
