राजस्थान : चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश से पायलट और को-पायलट की मौत, शवों के टुकड़े मिले

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर था. दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर गांव के ऊपर से गुजरते समय प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया. चश्मदीद के मुताबिक, विमान नीचे गिरते ही छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया और आसपास के खेतों में आग लग गई. मलबा चारों ओर बिखरा हुआ देखा जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद शवों के टुकड़े इधर-उधर पड़े दिखाई दिए. क्रैश वाली जगह से 2 शव बरामद हुए हैं घटना की सूचना फैलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की है और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है.

भारतीय वायुसेना पिछले 4 महीने में तीन जगुआर फाइटर प्लैन खो चुकी है. 7 मार्च 2025 को हरियाणा के पंचकुला में वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया. पायलट ने समय रहते इजेक्शन कर लिया और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, 2 अप्रैल 2025 को गुजरात के जामनगर में रात के अभ्यास मिशन में उड़ान भरते समय जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *