महाराष्ट्र विधानसभा मारपीट मामले में FIR, 2 गिरफ्तार, लॉबी में BJP-NCP विधायकों के समर्थकों में हाथापाई हुई थी

महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को BJP और NCP (शरद पवार) विधायकों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले FIR दर्ज हुई है। मुंबई पुलिस ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट के विरोध में (NCP) शरद गुट के समर्थकों ने गुरुवार रात मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। NCP (SP) विधायक रोहित पवार ने शुक्रवार को कहा- चार लोगों ने कल महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर नेता जितेंद्र आव्हाड पर हमला करने का प्लान बनाया था। हमें व्हाट्सएप और नए ‘आका’ के कार्यकर्ताओं से धमकी मिली थी। नया ‘आका’ दूर से इशारा देता है, और ये चार गुंडे वहां गुंडागर्दी करते हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और NCP (SP) विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दोनों विधायकों के समर्थक आपस में गाली-गलौज और हाथापाई करते दिखे

NCP (SP) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा – ‘पूरा महाराष्ट्र जानता है कि हमलावर कौन था। हमसे बार-बार सबूत मांगे जा रहे हैं, जबकि पूरे देश ने देखा है कि हमला किसने किया। गुंडों को विधानसभा में घुसने दिया जा रहा है, जिससे विधायकों की सुरक्षा को खतरा है। मुझे गालियां दी गईं, जान से मारने की धमकी दी गई। कुत्ता, सुअर जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। क्या विधानसभा में ऐसा ही होने की उम्मीद थी। अगर विधायक विधानसभा में सुरक्षित नहीं हैं, तो हम विधायक क्यों बने रहें।’

BJP विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा – विधानसभा में जो कुछ हुआ उससे मैं सचमुच दुखी हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *