बिहार में PM मोदी, खुली गाड़ी से मंच तक पहुंचे, मुख्यमंत्री नीतीश और दोनों डिप्टी CM भी रहे मौजूद

PM नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में मोतिहारी में सभा को संबोधित करेंगे। वे खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी CM भी मौजूद हैं। यहां से उन्होंने बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को दी. पीएम मोदी पिछले 10 महीने में सातवीं बार बिहार दौरे पर आए. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव भी होना है. मोतिहारी की सभा से पीएम ने चंपारण और आसपास की 24 विधानसभा सीटों को भी साधा है. पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे. दरभंगा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं ने किया. दरभंगा से हेलीकॉप्टर के जरिए पीएम मोतिहारी पहुंचे. यहां सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम के साथ पीएम मोदी ओपन गाड़ी में सवार होकर जनता के बीच से मंच तक पहुंचे. पीएम पर पुष्पवर्षा की गयी. जनता का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी इससे पहले पिछले महीने 20 जून को बिहार का दौरा किया था. सीवान में पीएम मोदी ने रैली की थी. सीवान की धरती से पिछले महीने बिहार को पीएम ने 5376 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी थी. एक वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसबार पीएम मोदी चंपारण के मोतिहारी आए हैं. जहां से 4 अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी बिहार को उन्होंने दी. पिछले 10 महीने के अंदर पीएम मोदी सातवीं बार बिहार आए हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह पांचवा बिहार दौरा है. जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 53वां बिहार दौरा है. इससे पहले वो सीवान, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं. पटना में उन्होंने रोड शो भी किया है. पीएम दो दिवसीय दौरे पर भी बिहार आ चुके हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मोतीहारी आगमन पर बिहारवासियों ने फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनसमुदाय का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार किया, भावपूर्ण जुड़ाव का यह दृश्य अद्वितीय है। pic.twitter.com/8fzrNGhr7b
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) July 18, 2025