PM मोदी बोले- पुणे की तरह पटना, मुंबई जैसा मोतिहारी होगा, जैसे रोजगार गुरुग्राम में वैसे गयाजी में मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार को करोड़ों की सौगात दी. पीएम ने कुल 7204 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना होगा.’ इस दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया. उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था. जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए. आज बिहार आगे बढ़ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है. NDA की ओर से उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं-बहनें अच्छी तरह समझती हैं.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है. आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था. RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था. जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें. बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘जो ताकत पश्चिम के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. हमारा संकल्प है, आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बनें. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए, हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है.’

प्रधानमंत्री ने भीड़ में मौजूद एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है कि वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी के लोगों से कहता हूं… आप नीचे उसमें अपना अता-पता लिख देना भाई. मैं चिट्ठी लिखूंगा आपको. मेरे एसपीजी के लोगों को दे देना. मेरी चिट्ठी जरूर मिलेगी आपको.’ पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘चंपारण की धरती इतिहास में दर्ज है. इस धरती ने गांधी जी को प्रेरणा दी. ये धरती बिहार का भविष्य बनाएगी.’

पीएम मोदी से पहले सीएम नीतीश ने मंच से जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘2005 से पहले जो सरकार थी, वो कुछ काम नहीं करती थी. बिहार का हाल पहले बुरा था. बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी तो उसने काम शुरू किया. हम 20 साल से काम कर रहे हैं. मोदी जी बिहार के लिए खास काम कर रहे हैं. एनडीए सरकार बिहार के लिए बेहतरीन काम कर रही है. हम बहुत रोजगार दे रहे हैं. अगले 5 साल में हम 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हमने बिहार में मुफ्त बिजली कर दी है. पहले आरजेडी की सरकार के समय बिजली ही नहीं थी. अब तो बिजली भी है और फ्री भी है. बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा. सरकार बिजली का पैसा देगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *