हरियाणवी डांसर सपना शर्मा बोलीं- मैं फिर नाचूंगी.. पति बोला- पुलिस के सामने मुझे और भाई को थप्पड़ मारा

हरियाणवी डांसर सपना शर्मा इन दिनों पारिवारिक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने पति कमल शर्मा और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया हुआ है। सपना पर महिला थाने में पुलिस के सामने ही पति और उसके भाई को थप्पड़ मारने के आरोप भी लगाया. सपना शर्मा द्वारा पति व ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाने के बाद अब उनके पति कमल शर्मा ने एक वीडियो जारी कर आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
दरअसल, कमल शर्मा ने वीडियो में दावा किया कि 17 जुलाई को महिला थाना नारनौल में पुलिस के सामने सपना के स्वजनों ने उन्हें और उनके भाई नीरज को थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि सपना अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंची और आते ही मारपीट शुरू कर दी।
कमल का आरोप है, “मैं महिला थाने में दहेज का सामान लौटाने पहुंचा था। तभी सपना अपने सात-आठ स्वजनों के साथ आई और आते ही मेरे भाई को थप्पड़ मारे, फिर मुझसे मारपीट की। पुलिसकर्मी रोकते रहे लेकिन सपना नहीं मानी। उसने धमकी दी कि आज मुझे थाने से बाहर नहीं जाने देगी। मैं डर गया और डायल 112 पर काल कर पुलिस बुलानी पड़ी।”
कमल ने बताया कि महिला थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने सपना व उसके स्वजनों के विरुद्ध शहर थाना में शिकायत दी है। साथ ही, पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी सपना एक करोड़ रुपये की डिमांड कर चुकी है और झूठी शिकायतें देकर उन्हें फंसाने का प्रयास करती रही है। इससे पहले सपना शर्मा ने शनिवार को अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न, दहेज मांग और घर से निकालने के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में उन्होंने अपने पति को थप्पड़ मारा, जो महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में हुआ। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।
महिला थाना प्रभारी मंजूषा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा,पुलिस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। पुलिस निष्पक्षता से दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।