रील बनाने के लिए हाईवे पर लगा दी लग्जरी कारों की लाइन, पुलिस ने जब्त की गाड़ियां… हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में कुछ अमीर युवाओं ने नई कार खरीदने की खुशी में NH-130 पर रात में फोटोशूट कियाइस दौरान उन्होंने हाईवे पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी कर दींछत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर पुलिस को फटकार लगाई हैकोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने गाड़ियां क्यों जब्त नहीं कींचीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बी डी गुरु की बेंच ने इस मामले पर चिंता जताईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा हैकोर्ट ने पूछा कि ट्रैफिक जाम करने जैसे मामले में मामूली कार्रवाई क्यों की गई

यह घटना हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुई। कुछ लोग बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर लग्जरी गाड़ियां खड़ी करके इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थेवीडियो में महंगी गाड़ियों का प्रदर्शन किया जा रहा थामुख्य आरोपी वेदांश शर्मा ने दो नई महंगी कारें खरीदी थींउसके साथ काले रंग की SUV गाड़ियों का काफिला थालोगों के अनुसार, रात में हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया थादोनों तरफ गाड़ियां खड़ी थीं, लेकिन किसी ने भी दखल देने की हिम्मत नहीं की। आनन फानन देर रात गाड़ियो की ज़ब्ती बनाई गई. अब रईसज़ादों की गिरफ्तारी की तैयारी पुलिस कर रही है.

थाना सकरी क्षेत्र में कांग्रेस नेता विनय शर्मा का बेटा वेदांत शर्मा साथियों के साथ एनएच के बीचो बीच मंहगी गाड़ियों को खड़ी कर रील बनाया. ड्रोन के ज़रिए इसे शूट कराया . फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया. इसमें पिता के रसूख का भी गुणगान किया.

इस घटना को स्वतः संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है. डिविज़न बेंच पूछा कि पुलिस ने अन्य मामलों की तरह गाड़ियां जब्त करने और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की? घटना और पुलिस की कार्रवाई से नाराज चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने पूछा कि इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा अन्य धाराएं दर्ज क्यों नहीं की गई? राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा गया है। कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने सभी गाड़ियों की जब्ती बनाई है.

थाना सकरी पुलिस ने 495 /25 धारा 126(2 ),285 3,(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार पेड्रीडीह तुर्काडीह बायपास राजमार्ग से अपने घर ग्राम लाखासर जा रहा था. इसी दौरान ग्राम सैदा ओवर ब्रिज के पास कुछ वाहन चालकों द्वारा वाहन को बीच रास्ते में खड़ा करके वीडियो बनाया जा रहा था. जिनमें से कुछ लोग एक व्यक्ति का नाम वेदांत शर्मा पुकार रहे थे. उक्त वाहनों के रोड पर खड़े होने से प्रार्थी अपने घर समय पर नहीं पहुंच पाया एवं आने जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. राहगीर की शिकायत पर थाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं उक्त वाहनो एवं चालकों के विरुद्ध विधिवत जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *