PM मोदी ने जगदीप धनखड़ के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आज मंगलवार दोपहर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसे आगे की प्रक्रिया के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर धनखड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने लिखा, ‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has got many opportunities to serve our country in various capacities, including as the Vice President of India. Wishing him good health.
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2025
पहले खबर आई थी कि धनखड़ ने अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करने से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने परिवार से सलाह-मशविरा किया है, उसके बाद इस्तीफे से जुड़ा फैसला लिया. धनखड़ ने पूरी तरह से स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. सोमवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में 74 वर्षीय धनखड़ ने कहा कि वो चिकित्सा सलाह के अनुसार स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं.
जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था और अगस्त 2027 तक कार्यकाल अवधि थी. धनखड़ ने सोमवार को ऐसे समय इस्तीफा दिया, जब संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई है. धनखड़, राज्यसभा के सभापति पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे.