पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही, 221 मौतें, 592 घायल और 800 से ज्यादा घर तबाह…
पाकिस्तान में मानसून ने भारी तबाही मचाई हुई है मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि अब तक देशभर में मानसूनी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 221 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 592 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बीते 24 घंटे में हुई बारिश में दो पुरुष और तीन बच्चों की मौत हुई है, वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. देश के उत्तरी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से बिजली गिरने, भूकंप और तेज़ बहाव वाली बाढ़ ने हालात और खराब कर दिए हैं.पाकिस्तान के पंजाब में अब तक 135 लोगों की मौत हुई है और 470 घायल हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा में 40 मौतें और 69 घायल हुए हैं. वहीं सिंध में 22 की मौत और 40 लोग घायल और बलूचिस्तान में 16 लोग जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही इस्लामाबाद में 1 शख्स ने जान गवाई है. 804 मकान क्षतिग्रस्त या पूरी तरह ढह चुके हैं और 200 मवेशियों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में ही 25 घर गिर गए हैं और 5 मवेशी मारे गए हैं. बाबूसर टॉप के आसपास 7-8 किमी के इलाके में तेज़ बारिश और भूस्खलन के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. 14 से 15 रास्ते बंद हो चुके हैं, हालांकि सभी फंसे हुए पर्यटकों को चिलास सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
