मौलाना ने प्रेग्नेंट पत्नी को पीटा फिर पिलाया टॉयलेट क्लीनर, बिलासपुर में मौत, शव को UP में किया दफन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 महीने की गर्भवती की संदिग्ध मौत हुई है। आरोप है कि उसके मौलाना पति ने प्रेग्नेंट महिला को पहले गर्म प्रेस से जलाया। पेट पर लात मारी, फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया। इससे महिला की हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति ने पहले महिला के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए उसे गर्म आयरन से जलाया. इसके बाद शव को बिना पुलिस को सूचना दिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने मामले की शिकायत SSP से करते हुए मौलाना पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
तालापारा स्थित फैजाने गरीब नवाज मस्जिद के पास रहने वाला कारी बशीर नाम का मौलाना 11 जुलाई की रात अपनी गर्भवती पत्नी से किसी महिला को लेकर विवाद कर बैठा। शिकायत के मुताबिक, उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। कपड़ा प्रेस करने वाले गरम आयरन से उसे जलाया गया और अगले दिन 12 जुलाई को जबरन हार्पिक पिला दिया गया। जब महिला बेहोश हो गई तो उसकी 10 वर्षीय बेटी ने पड़ोसियों को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी। मोहल्ले वालों के कहने पर आरोपी मौलाना ने पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती तो कराया, लेकिन उसी रात महिला की मौत हो गई। मोहल्ले वालों ने जब मर्ग की सूचना देने की बात कही तो कारी बशीर ने अस्पताल प्रबंधन से सांठगांठ कर फर्जी लामा तैयार करवाया और किसी को बताए बिना ही 13 जुलाई को शव को मुरादाबाद ले जाकर कफ़न दफ़न कर दिया। पहले मोहल्लेवासियों ने थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद आज मृतका के मायके पक्ष और समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने कारी बशीर और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने कहा है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है और इसका जिम्मेदार उसका दामाद है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को पारदर्शिता के साथ जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि, सभी तथ्यात्मक पहलुओं के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।