CG : पेंड्रा में बारिश से पुलिया बही..दो हिस्सों में कटी सड़क, अमरकंटक से लौट रहे श्रद्धालु फंसे

छत्तीसगढ़ : पेंड्रा इलाके में लगातार हो रही बारिश से केवची-पीपरखुटी के बीच कौहा नाले पर बना पुल बह गया। जिससे पेंड्रा-केवची-अमरकंटक और अमरकंटक-केवची-बिलासपुर मेन रोड पूरी तरह से बंद हो गया है। केवची और पीपरखुटी के बीच कौहा नाला में बने दोनों डायवर्शन पुल बह गए हैं। इस कारण पेंड्रा-केवची-अमरकंटक और अमरकंटक-केवची-बिलासपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु केवची में फंस गए हैं। वर्तमान में श्रद्धालुओं और यात्रियों के पास अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता बचता है लेकिन इस मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित है। प्रशासन और संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। केवची और पीपरखुटी के बीच कौहा नाला में पुलों के बह जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप है। अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु केवची में फंस गए हैं।

अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता एक विकल्प है लेकिन इस पर आवागमन प्रतिबंधित है। वहीं इसके पहले भी इस जगह पर बारिश की शुरुआती दौर में ही डायवर्सन पुल बह गया था और आवागमन भी बंद हो गया था। इसमें नेशनल हाईवे के ठेकेदार और नेशनल हाईवे अधिकारियों इंजीनियर और एसडीओ की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है जिन्होंने बारिश के मद्देनजर भी सड़क बनाने के पहले कोई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नहीं किया और अब बार-बार इसी इलाके में आवागमन बंद हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *