CG : भीषण सड़क हादसा..स्कूल जा रही विंगर की ट्रेलर से टक्कर, दो टीचरों की मौत, 7 घायल

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तानाखार मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल जा रही विंगर गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 7 शिक्षक और 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक टीचर दो बच्चे समेत 13 लोग गाड़ी में सवार होकर कटघोरा से उपरोड़ा एकलव्य स्कूल के लिए निकले थे। तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और 30 वर्षीय मंजू शर्मा और 34 वर्षीय अंजना शर्मा की मौत हो गई। जो कि दिल्ली और हरियाणा की रहने वाली थीं।जबकि घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, छात्र निखिल यादव और 12 वर्षीय छात्र रुचिका चटर्जी शामिल हैं। सभी शिक्षकों में उम्र 30-35 बताई जा रही है। जो कि हरियाणा, दिल्ली और केरल के रहने वाले हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से 5 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को इलाज जारी है