बिहार में पत्रकारों को अब हर महीने ₹15 हजार पेंशन, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना‘ के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपए की जगह 15 हजार रुपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही इस योजना योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मौत होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है.” उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं, जिससे वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कई बड़े ऐलान कर चुके हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की कुछ घोषणाएं की.
सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना राशि में बढ़ोतरी की गई. बुजुर्गों और दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है.
पिछले दिनों आम जनता को राहत देते हुए नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया. यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और जुलाई माह के बिल से ही इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा.
बिहार सरकार आने वाले पांच वर्षों (2025 से 2030) के दौरान एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी. यह टारगेट वर्ष 2020-25 के मुकाबले दोगुना होगा.