हैदराबाद : बैडमिंटन खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक, शटल कॉक उठाते ही बेहोश होकर कोर्ट में गिरा, मौत

हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते वक्त एक 25 वर्षीय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक राकेश हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। घटना रविवार रात की है। राकेश टेनिस खेलते-खेलते अचानक कोर्ट में गिर गया। दोस्त तुरंत ही उसे नजदीक के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। 25 साल के राकेश रोजाना ही बैंडमिंटन खेलते थे। दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक राकेश को कोई शारीरिक समस्या नहीं थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं। लोग खेलते-कूदते, चलते-फिरते, दोस्तों से बातें करते हुए अचानक काल के गाल में समा चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।
Warning- दर्दनाक विजुअल
Badminton खेलते-खेलते गिरा लड़का… Seconds में मौत!
हैदराबाद में Nagole Stadium में 25 साल का राकेश Badminton खेलते-खेलते गिरा… और मौत हो गई!
राकेश को दोस्तों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन Doctors ने मृत घोषित कर दिया।
राकेश एक प्राइवेट कंपनी में जॉब… pic.twitter.com/hOEe0TY24h
— Abhishek Anand (@TweetAbhishekA) July 28, 2025
दिल की बीमारियों से दुनिया भर में 1.7 करोड़ लोगों की मौत हर साल हो जाती है। भारत में करीब 30 लाख लोग हर साल कार्डियो वस्कुलर बीमारियों का शिकार होते हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि देश में कुल हार्ट अटैक केसेस में 50% मामले 50 साल से कम उम्र के लोगों के हैं और 25% लोग 40 साल से कम उम्र के हैं। 2000 से 2016 के बीच इस युवा आयु वर्ग में हर साल हार्ट अटैक की दर में 2% की वृद्धि हुई है।