बिहार : गंगा में आई बाढ़ के चलते रुकी कार, नाव से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा..

बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड स्थित बाकरपुर गांव में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई. गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते दूल्हा देवमुनी कुमार को नाव से बारात लेकर दुल्हन के घर जाना पड़ा. गांव बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया था. ऐसे में देवमुनी कुमार, जो बाकरपुर पंचायत के रहने वाले हैं, अपने 25-30 बारातियों के साथ कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड स्थित कटाकोष गांव नाव से पहुंचे. लड़की के घर तक का सीधा रास्ता 35 किलोमीटर था, लेकिन गंगा नदी के कारण रास्ता लंबा और मुश्किल हो गया.
दूल्हे ने बताया कि वे पहले स्कॉर्पियो से कुछ दूर तक गए, फिर गंगा किनारे पैदल चलकर नाव पर सवार हुए. नाव से नदी पार करने के बाद फिर पैदल चलकर ई-रिक्शा से लड़की के घर पहुंचे. बारिश के बीच नाव पर सवार दूल्हा-दुल्हन और बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. देवमुनी ने बताया कि शादी का कार्यक्रम एक महीने पहले तय हो चुका था. यदि बाढ़ नहीं आई होती तो सड़क मार्ग से ही बारात लेकर पहुंचते. उन्होंने कहा कि कोई बैंड-बाजा नहीं था. धूमधाम से शादी की ख्वाहिश अधूरी रह गई.