रायपुर में पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य, नियम तोड़ने पर 1000 रुपए का चालान

छत्तीसगढ़ : रायपुर में अब पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है बिना हेलमेट देखे जाने पर 1000 का चालान और MV एक्ट के तहत होगी सख्त कार्यवाही की जाऐगी सिर्फ जुर्माने के साथ साथ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में सजा भी होगी दर्ज, इसे लेकर SSP रायपुर ने लिखित आदेश जारी किए है एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. सभी पुलिस कर्मियों को दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करतने समय हेलमेट लगाया अनिवार्य कर दिया गया है. निर्देश का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.