कमोड में फन उठाकर खड़ा हो गया कोबरा…बाथरूम में ये नजारा देखते ही दहशत में भागा शख्स

झारखंड के पाकुड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के टॉयलेट में जहरीला कोबरा सांप निकल आया. जैसे ही घर के मुखिया की नजर कोबरा पर पड़ी तो वे बाहर भागे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ लिया. इस घटना के बाद आसपास के घरों में दहशत फैल गई. जब कोबरा पकड़ लिया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार, यह मामला महेशपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले विनोद भगत जब सुबह-सुबह अपने घर के बाथरूम में गए, तो वहां की दीवार के कोने में एक खतरनाक जहरीला कोबरा सांप कुंडली मारे बैठा था. यह सीन देखकर विनोद भगत सन्न रह गए और तुरंत बाहर भागे. परिवार के अन्य सदस्य भी दहशत में आ गए. पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. परिवार ने तत्काल इस मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने सुरक्षा के उपाय अपनाते हुए कोबरा को पकड़ने का प्रयास शुरू किया. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ लिया और घर से बाहर निकाला. कोबरा जैसा जहरीला सांप घर में मिलना बेहद खतरनाक है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में सांप देखे गए हों. मानसून के दौरान अक्सर ऐसे जहरीले जीव निकल आते हैं.

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि मानसून के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें. किसी भी परिस्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचित करें. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने जब सांप को पकड़ लिया, तब जाकर स्थानीय लोगों और परिवार ने राहत की सांस ली. लोगों ने रेस्क्यू टीम की तत्परता और साहस की सराहना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *