महिला को बीमारी के कारण चेहरे पर आते हैं बाल, सालों परेशान रहने के बाद छोड़ी शेविंग

इंसानों को बीमारियां भी कम अजीब नहीं होती हैं. कोई बीमारी इंसान को हमेशा के लिए अपाहिज बना देती है तो किसी में अजीब तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं. कुछ रोग ऐसे होते हैं जिनमें हारमोन का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे अजीब तरह के लक्षण दिखते हैं. सोशल मीडिया पर “पीकाबू पंपकिन” नाम से जानी जाने वाली 39 साल की महिला के साथ ऐसा ही हुआ. एक बीमारी होने की वजह से उसके चेहरे, खास तौर से ठोढ़ी पर बाल आने लगे थे. वहसालों तक शेविंग करती रही. लेकिन आखिरकार तंग आकर उसने शेविंग बंद कर दी और आज उसकी एक बड़ी सी दाढ़ी है.
पीकाबू पंपकिन ने अपनी बढ़ी सी दाढ़ी को अपनाने का साहसिक फैसला लिया. इसने न सिर्फ उनके जीवन को बदल दिया, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा दी. वे पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जिसे संक्षेप में पीसीओएस भी कहते हैं, से जूझ रही है. इसकी वजह से उनके चेहरे पर लगातार बाल आते रहे. उन्होंने सालों तक अपने न बालों को हटाने की कोशिश की, लेकिन अब उन्होंने इसे गर्व से स्वीकार कर लिया है. पीसीओएस एक हार्मोनल कंडीशन है, जो अक्सर चेहरे पर अतिवृद्धि, वजन बढ़ने और बालों के झड़ने जैसे लक्षणों के साथ आती है. पीसीओएस बहुत आम है और यूके में हर 10 में से 1 महिला को इसका प्रभाव पड़ता है.