बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर फिर हादसा..15 गायों की मौत, सड़क पर बैठे गायों को अज्ञात वाहन ने कुचला

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर जिले में एक बार फिर अज्ञात वाहन ने नेशनल हाईवे पर बैठे 16 से अधिक गायों को कुचल दिया, जिससे 15 की मौत हो गई। वहीं एक मवेशी घायल है। घटना हिर्री-सरगांव थाना क्षेत्र के लिमतरा के पास की है। रायपुर- बिलासपुर NH में लिमतरा सरगांव के पास ये हादसा हुआ. हादसे के बाद हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया. टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही गौसेवक फौरन पहुंचे पर पहुंचे और घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की. 20 दिन के भीतर ये तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी, ढेंका में भी ऐसी घटना हुई थी. इन हादसों में 50 से ज्यादा गौवंशों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में धारा 163 लगाया था. बावजूद इसके फिर से सड़क हादसा हुआ है.