बिलासपुर : स्कूली छात्राओं से टीचर ने की गंदी हरकत, सस्पेंशन के बाद 3 महीने से फरार, शिकायत के बाद गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर के एक स्कूल में टीचर ने छात्राओं से गंदी हरकत की। आरोपी टीचर के बैड टच से परेशान होकर छात्राओं ने हेडमास्टर से शिकायत की। जिसके मुताबिक राम मूरत कौशिक (55) उनसे छेड़खानी करता था, उन्हें परेशान करता था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। आरोपी शिक्षक ग्राम ढनढन ब्लॉक तखतपुर का रहने वाला है और उसलापुर सागरदीप कॉलोनी में रहता है । वह सकरी थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उसके खिलाफ 24 अप्रैल को स्कूल के हेडमास्टर ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। स्कूल की छात्राओं ने आरोपी टीचर की हरकतों को लेकर हेडमास्टर से शिकायत की थी, जिसमें बेड टच और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया गया। शिकायत की सूचना मिलते ही हेडमास्टर ने इसकी सूचना विभागीय अफसरों को दी । अधिकारियों की जांच में छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्पष्ट आरोप साबित हुए।
विभागीय जांच के बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था और हेडमास्टर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम लगाई गई थी, जो उसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देती रही। आखिरकार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि राम मूरत कौशिक बिलासपुर में ही घूम रहा है, जिस पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।