इंदौर : हेलमेट नहीं लाए तो नहीं मिला पेट्रोल..आज से नियम लागू

मध्यप्रदेश : इंदौर में आज 1 अगस्त से लागू हुए ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम का असर पहले ही दिन सड़कों और पेट्रोल पंपों पर साफ देखने को मिला. सुबह होते ही कई पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें लगीं, लेकिन इस बार मामला सिर्फ टंकी खाली होने का नहीं था, सिर पर हेलमेट न होने का था. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद शहर के सभी पेट्रोल पंपों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इंदौर रेलवे स्टेशन के बाहर भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर सुबह से ही भीड़ लगी रही. कई लोग इस उम्मीद में पहुंचे कि नियम तोड़कर वो किसी तरह पेट्रोल भरवा लेंगे. पेट्रोल पंप संचालक साफ थे. उन्होंने आदेश का हवाला देते हुए हर ऐसे ग्राहक को लौटा दिया जिसके पास हेलमेट नहीं था. कुछ लोगों ने घंटों इंतजार किया, पर हेलमेट नहीं होने के चलते टंकी खाली ही रही.