पुणे में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल, हिंदू युवकों ने मस्जिद पर फहराया भगवा झंडा, भारी सुरक्षा बल तैनात

पुणे के दौंड में मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने के बाद दो समुदायों में तगड़ी झड़प हो गई। यह इलाका पुणे ग्रामीण जिले में है, जहाँ हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी रहती है। खबर है कि कुछ हिंदू युवकों ने मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया और तोड़फोड़ की कोशिश की। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट ने माहौल बिगाड़ा, जिसमें कथित तौर पर भड़काऊ बातें थीं। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। कई लोग घायल हुए हैं और इलाके में तनाव बरकरार है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद दोनों समुदायों में गुस्सा है। कुछ वीडियो में भीड़ को पथराव करते और नारे लगाते देखा गया। जाँच चल रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल हो रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि एक वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट के कारण तनाव पैदा हुआ है. इस तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है.
दौंड तालुका के यवत में नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की एक व्यक्ती द्वारा तोड़फोड़ कर अपमान किए जाने की घटना 26 जुलाई को घटी थी. यह घटना सुबह लगभग साढ़े चार से साढ़े पांच बजे के बीच हुई थी. इस घटना के संदर्भ में यवत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया था.