इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में युवक को पैनिक अटैक, यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा, बोला- मुझे परेशानी हो रही थी

इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का वीडियो वायरल है। इसमें एक यात्री साथी यात्री को थप्पड़ मारता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्य को पैनिक अटैक आया था, उसने शोर मचाया। इससे गुस्साए साथी यात्री ने उसे थप्पड़ जड़ा। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मुस्लिम शख्स को पैनिक आया हुआ है। वो गैलरी में खड़ा है। उसके आस-पास कुछ एयर होस्टेस भी मौजूद हैं जो उसे असिस्ट कर रही हैं। अचानक से सीट पर बैठ यात्री ने मुस्लिम शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ के कारण मुस्लिम शख्स और पैनिक हो जाता है। वो जोरों से रोने लगता है। एयर होस्टेस भी घबरा जाता है और सीट पर बैठे यात्री से कहता है आपने ऐसा क्यों किया? अन्य यात्री भी सीट पर बैठे शख्स को गलत व्यवहार के लिए डांटने लगते हैं। इस पर शख्स कहता है- मुझे परेशानी हो रही थी। अन्य पैसेंजर्स सीट पर बैठे शख्स को गलत हरकत के लिए डांटने लगते हैं। इसके बाद एयर होस्टेस पैनिक अटैक से पीड़ित शख्स को दूसरी सीट पर ले जाकर बिठाती है। साथ ही थप्पड़ मारने वाले यात्री की भी सीट बदल देती हैं।
मुस्लिम है तो पीट दो क्या दिक्कत है.?🚨
इतनी नफरत लेकर कहा जाओगे.?
कैसे काम करोगे.?
इन नफरती लोगों का क्या किया जाए.?दोस्तो इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में एक पैसेंजर को पैनिक अटैक आ गया जिसके बाद क्रू उसकी मदद कर रहा था.!
की तभी दूसरे पैसेंजर ने उसे सिर्फ इसलिए थप्पड़… pic.twitter.com/eQMNvfVsFv
— Gaurav Kushwaha-Journalist (@Newscopgaurav) August 1, 2025
घटना पर इंडिगो ने X पोस्ट में लिखा- हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। इस तरह का अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।
एयरलाइन ने लिखा कि फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।