तेजस्वी बोले-मेरा और पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटा,पटना DM ने दावा खारिज किया -लिस्ट में 416 नंबर पर नाम

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने आज शनिवार को आरोप लगाया कि उनका नाम मतदाता सूची के नए जारी प्रारूप से गायब है मीडिय से बात करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की. तेजस्वी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र संख्या (EPIC) दर्ज करने के बाद भी सिस्टम में उनका नाम दर्ज नहीं हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने एसआईआर पोर्टल पर आवश्यक फॉर्म भरकर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को भी जमा कर दिया था, फिर भी उनका नाम अपडेट लिस्ट में नहीं आया। उन्होंने कहा कि अब मेरी चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? इसके लिए नागरिक होना एक बुनियादी जरूरत है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उनके दावों का खंडन किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक शरारतपूर्ण दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है. उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है. इसलिए, यह दावा कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं है, झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *