उत्तर छत्तीसगढ़ में 5 दिन आंधी-तूफान का अलर्ट, रायपुर में हुई तेज बारिश, सूरजपुर समेत 17 जिलों में बिजली गिरेगी

छत्तीसगढ़ : रायपुर में मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। कल यानी 6 अगस्त से प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. आज सुकमा, बस्तर, बीजापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर समेत 17 जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले 5 दिनों तक तूफानी मौसम बना रह सकता है. वहीं, 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में अगले 5 दिन तेज़ हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. लोग सतर्क रहें और सुरक्षित जगहों पर रहें. पिछले 24 घंटों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अच्छी बारिश हुई. बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई.