राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज में हंगामा.. सर्जरी HOD ने नर्स को मार दिया थप्पड़

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विभागीय विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मेडिसिन विभाग के विवाद के बाद अब सर्जरी विभाग में मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सर्जरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता मेश्राम ने सोमवार दोपहर ऑपरेशन थिएटर में स्टाफ नर्स दामिनी देशमुख से दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद संबंधित वार्ड की नर्सों सहित अस्पताल की अन्य नर्सें विरोध में काम छोड़कर अधीक्षक कार्यालय पहुंच गईं। मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी भी आ गए और अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर देशकर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 1:30 बजे ऑपरेशन के दौरान हुई, जब नर्स से कथित गलती होने पर HOD नाराज हो गईं और मारपीट कर दी। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच समिति गठित कर दी है और संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी करने की तैयारी है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जांच के बाद संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *