सांप-कुत्ता नहीं… क्रिकेट के मैदान में घुसा लोमड़ी… खिलाड़ी रह गए सन्न

लॉर्ड्स में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब एक लोमड़ी मैदान में घुस आई. लॉर्ड्स में ‘द हंड्र्रेड’ का इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया. लोमड़ी के अचानक मैदान में आ जाने से खेल कुछ देर के लिए रुक गया. उसने मैदान के चक्कर मारे. हालांकि कुछ देर बाद मैदान पर चक्कर मारने के बाद लोमड़ी खुद ही मैदान से बाहर चली गई. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोई जानवर मैदान में घुसा हो. भारत में कई बार ऐसा नजारा दिखा है. अक्टूबर 2022 में भारत में गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 मैच के दौरान सांप दिखा था.
इंग्लैंड में एक मैच में एक लोमड़ी ग्राउंड पर आ गई।pic.twitter.com/M7g8LhgGvQ
— Exx Cricketer (@old_cricketer) August 6, 2025