छिंदवाड़ा :बुजुर्ग महिला के कान काटे, उंगलिया काटी गला रेता शरीर नोंच दिया, पहना सोना उड़ा ले गए चोर

मध्यप्रदेश के परासिया नगर के वार्ड क्रमांक 16 स्थित पेंचवेली चीप हाउस में मंगलवार रात हुई निर्मम हत्या की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला सनोड़िया की उनके ही घर में बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने उनके शरीर के कई हिस्सों को क्षत-विक्षत कर दिया और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए। रात करीब 9:45 बजे मोहल्ले के एक बच्चे ने जब मकान का दरवाजा खुला देखा, तो उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। एक महिला पड़ोसी जब अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सहम गई। विमला सनोड़िया का शव खून से सना फर्श पर पड़ा था। उनके कान काट दिए गए थे, नाक नोंच दी गई थी और उंगलियां काटकर जेवर निकाल लिए गए थे। पूरे कमरे में खून फैला था और टाइल्स पर जूते के खून से सने निशान मौजूद थे। हत्यारे इतने बेखौफ थे कि जूते पहनकर पूरे घर में घूमते रहे। यहां तक कि पूजा घर में भी खून से सने पैरों के निशान मिले। इससे स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर और आदतन अपराधी थे, जिन्हें किसी तरह का डर नहीं था।

मृतका के घर में पुताई का काम चल रहा था। मजदूर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे घर से चले गए थे। इसके बाद विमला सनोड़िया घर में अकेली थीं। आशंका है कि हत्यारों ने पहले से रेकी कर रखी थी और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी, टीआई एफएसएल टीम और एएसपी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतका के परिजन अशोक शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत दर्ज कर लिया हैअब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *