कुबेरेश्वर धाम में तीन और श्रद्धालुओं की मौत, भगदड़ में मरने वाली महिलाओं की भी हुई पहचान

सीहोर के कुबरेश्वर धाम में बुधवार को एक और दर्दनाक घटना हो गई, जहां कावड़ यात्रा में शामिल होने आए 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. उससे पहले मंगलवार को भी ऐसी ही घटना घटी थी. इसमें दो महिलाओं की जान गई थी. दो दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि कांवड़ यात्रा में शामिल दो श्रद्धालुओं का अलग-अलग स्थान तबीयत खराब हो गई. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए हैं. बुधवार को मरने वालों में चतुर सिंह (50) शामिल हैं, जो गुजरात के पांचवल के रहने वाले थे. वहीं, दूसरे ईश्वर सिंह (65) की मौत हुई है. वह हरियाणा के रोहतक में रहते थे. तीसरे छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले दिलीप पिता सत्तू नंद (57) की मौत हो गई. चतुर सिंह की दोपहर 12 बजे और ईश्वर सिंह की शाम 4 बजे तबीयत खराब हुई थी. कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को दो महिलाओं की मौत भगदड़ की वजह से हुई थी, उनकी बुधवार को पहचान हो गई है. एक महिला जसवंती बेन पति चंदू भाई (56) हैं, जो गुजरात के राजकोट की रहने वाली थीं. वहीं, दूसरी महिला का नाम संग

गर्मी और उमस होने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है. कई महिला श्रद्धालुओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 6 अगस्त को आयोजित होने वाली कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *