ये इकलौती मछली, जो 400 मीटर तक भरती है उड़ान…

दुनियाभर में कई ऐसी प्राकृतिक अजूबे हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. अगर ये हमारी आंखों के सामने आ जाएं, तो उनपर भरोसा करना मुश्किल होता है. ऐसी ही एक अजूबा हैं उड़ने वाली मछली. एक ऐसी मछली की, जो सिर्फ पानी में नहीं रहती, बल्कि हवा में भी ग्लाइड करके लंबी दूरी तय कर सकती है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो कोई चिड़िया आसमान में उड़ रही हो. जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये अनोखा जी दिखलाती है कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए कैसे जीवन अविश्वसनीय तरीकों से खुद को ढाल लेता है. यह सिर्फ एक मछली नहीं है, बल्कि एक जीवित चमत्कार है. ये मछलियां एक्सोकोएटिडे (Exocoetidae) परिवार से जुड़ी होती हैं, जिन्हें आमतौर पर उड़ने वाली मछली (Flying Fish) कहा जाता है. इन्हें यह नाम बिल्कुल सही मिला है, क्योंकि ये पानी से बाहर निकलकर अपने फैले हुए पेक्टोरल पंखों की मदद से लंबी दूरी तक हवा में ग्लाइड करने की क्षमता रखती हैं.

इन मछलियों का सुव्यवस्थित टॉरपीडो जैसा आकार इन्हें पानी के अंदर इतनी स्पीड देता है कि ये सतह से बाहर निकलकर हवा में आ जाती हैं और इनके बड़े पंखों जैसे फिन इन्हें हवा में उठा लेते हैं. एक बार हवा में आने के बाद ये मछलियां काफी दूरी तक ग्लाइड कर सकती हैं. इनकी उड़ानें आमतौर पर लगभग 50 मीटर की होती हैं, लेकिन कुछ मछलियों को 200 मीटर या उससे भी अधिक दूरी तक उड़ते हुए रिकॉर्ड किया गया है. कुछ प्रजातियों में बड़े पेल्विक पंख भी होते हैं, जो उन्हें दो पंखों वाले ग्लाइडर की तुलना में और भी दूर (400 मीटर तक) उड़ने की अनुमति देते हैं. इन मछलियों को चार-पंखों वाली उड़ने वाली मछली के रूप में जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *